नवाब मलिक नेकहा कि जयदीप ड्रग्स तस्करी के केस में जेल में है और उसके पूर्व सीएम फडणवीस से संबंध हैं, मलिक ने कहा कि जयदीप पूर्व सीएम की पत्नी अमृता के रिवर एंथम का फाइनेंशल हेड था। फडणवीस के कार्यकाल में ही ड्रग्स का कारोबार बढ़ा। इसके साथ ही नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को ड्रग रैकेट का सरगना बताया है, साथ ही कहा है कि उनकी (वानखेड़े) नियुक्ति देवेंद्र फडणवीस ने की थी।
वहीं अब इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि नवाब मलिक ने उनकी पत्नी अमृता और ड्रग्स तस्कर जयदीप राणा की जो तस्वीर शेयर की वह चार साल पुरानी है। उन्होंने कहा कि जयदीप राणा से उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है।
पूर्व सीएम फडणवीस ने नवाब मलिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड से संबंध है, जिसके सबूत वह मीडिया और NCP अध्यक्ष शरद पवार को दिवाली के बाद देंगे। वहीं फडणवीस के आरोपों पर नवाब मलिक की सफाई भी आ गई है। उन्होंने कहा कि वह फडणवीस के आरोपों पर मंगलवार को सफाई देंगे।