न्यूजीलैंड संसद में तम्बाकू-सिगरेट को बैन करने वाला कानून पास हो गया है। इसके तहत ऐसे लोग जिनका जन्म 2008 के बाद हुआ है, वो किसी भी तरह के स्मोकिंग प्रोडक्ट्स नहीं खरीद सकेंगे। इससे न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था को 26 हजार 4 सौ करोड़ रुपए का फायदा होगा। न्यूजीलैंड सरकार देश को सिगरेट-तम्बाकू से मुक्त करना चाहती है।न्यूजीलैंड की स्वास्थ्य मंत्री आयशा वेर्राल ने संसद में इस बिल को संसद में पेश किया। उन्होंने इसे ‘स्मोक फ्री फ्यूचर’ की तरफ एक कदम बताया। उन्होंने कहा- हजारों लोग अब लंबी और अच्छी जिंदगी जिएंगे। लोगों को स्मोकिंग से होने वाली बीमारियां नहीं होंगी। इससे न्यूजीलैंड के हेल्थ सिस्टम की 26 हजार 4 सौ करोड़ रुपए (3.2 यूएस बिलियन डॉलर) की बचत होगी।न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल है जहां लोग सबसे कम स्मोकिंग करते हैं। सरकारी डाटा के मुताबिक वहां के सिर्फ 8 फीसदी लोग ही रोज स्मोकिंग करते हैं। पिछले साल यह संख्या 9.4 फीसदी थी। उम्मीद जताई जा रही है कि स्मोक फ्री एनवायरनमेंट बिल पास होने से स्मोकिंग करने वाले लोगों की संख्या में 5 फीसदी की कमी आएगी। हर साल तम्बाकू खरीदने वाले लोगों की संख्या कम होती जाएगी।इस बिल से सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों की संख्या भी कम होगी। अभी वहां 6 हजार दुकानदार सिगरेट बेच रहे हैं। बिल के बाद सिर्फ 600 लोग ही सिगरेट बेच सकेंगे। साथ ही तम्बाकू उत्पादों में निकोटीन लेवल को कम किया जाएगा जिससे लोगों को इसकी लत ना लगे।
Related Articles
पेशावर से आ रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ विस्फोट; दो की मौत, चार घायल
Post Views: 495 पाकिस्तान, । पाकिस्तान में गुरुवार को एक विनाशकारी विस्फोट की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है यह विस्फोट एक एक्सप्रेस ट्रेन में हुई जब को पेशावर की ओर से आ रही थी। अब तक इसमें दो लोगों के मौत की खबर सामने आई है, वहीं, चार लोग घायल बताए […]
नाइजीरिया में जेल पर मशीन गन और ग्रेनेड से हमले, 1800 कैदी फरार
Post Views: 702 इंटरनेशनल दक्षिणपूर्वी नाइजीरिया में हमलावरों ने एक जेल पर निशाना साधते हुए मशीन गन और ग्रेनेड से रातभर हमले किए और इसी बीच 1,800 से अधिक कैदी भागने में सफल रहे। प्राधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। स्थानीय निवासी उचे ओकाफोर ने बताया कि इमो राज्य के ओवेरी कस्बे में देर […]
इमरान खान ने इशारों में कहा- रेप के लिए महिलाओं के कपड़े जिम्मेदार,
Post Views: 621 इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद पड़ोसी मुल्क में महिला अधिकार संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इतना ही नहीं अब उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है. बीते हफ्ते लाइव टेलीविज़न पर […]