Latest News पटना बिहार

पंचायत चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने सरकार को घेरा, लगाया यह आरोप


  • बिहार के 12 से अधिक जिले बाढ़ की चपेट में हैं. वहां राहत बचाव का कार्य भी चल रहा है. ऐसे में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने तंज कसा है.

पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव होने वाला है. बीते मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. घोषणा के अनुसार बिहार में 11 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. सरकार की इस घोषणा के बाद जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पंचायत चुनाव को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर बिहार सरकार पर आरोप भी लगाया है.

पप्पू यादव का कहना है कि अभी बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. पूरा बिहार डूब रहा है, लेकिन सरकार को इस समय पंचायत चुनाव दिख रहा है. बता दें कि पप्पू यादव का यह ट्वीट नीतीश कुमार पर था. क्योंकि जेल जाने के बाद पप्पू यादव लगातार बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. अब मंगलवार को कैबिनेट के फैसले के बाद पप्पू यादव ने यह तंज कसा है.