News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब

पंजाब सरकार में फेरबदल के आसार, 4.30 बजे राजभवन जा सकते हैं सीएम अमरिंदर सिंह


  1. नई दिल्ली: कांग्रेस की राजनीति में बड़े फेरबदल के आसार नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सीएम अमरिंदर सिंह 4.30 बजे राजभवन जा सकते हैं। कांग्रेस ने “बड़ी संख्या में विधायकों के प्रतिनिधित्व” का हवाला देते हुए देर रात एक ट्वीट में, अपने पंजाब विधायकों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के लिए परेशानी का सबब बन सकती है, जो उन्हें हटाने की मांग कर रहे बागी नेताओं के निशाने पर हैं।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह शाम 5 बजे महत्वपूर्ण कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के सामने इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि कैप्टन ने पार्टी में अपने दोस्तों कमलनाथ और मनीष तिवारी से कहा था कि वह “इस तरह के अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकते”।