पटना

पटना: अस्पतालों में सुविधा की जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की दूरभाष संख्या


पटना। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधा की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी की है। स्वास्थ्य विभाग ने ग्यारह सरकारी मेडिकल कॉलेज का नाम एवं मोबाईल नंबर जारी की है। इसके साथ ही निजी मेडिकल कॉलेजों का नाम एवं मोबाईल नंबर भी जारी किया है।

सरकारी मेडिकल कॉलेज में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 06272-252024, पावापुरी के वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल के दूरभाष संख्या 8092610960, मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 7479899395, भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 7858935412, पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के दूरभाष संख्या 9473191807, पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 0612-2304104, नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 0612-2630961, मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 0612-2231202, गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 0631-2210201, बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के दूरभाष संख्या 06254-295144 एवं पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के दूरभाष संख्या 9142342184 है।

वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों में किशनगंज के माता गुजारी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं लायंस सेवा केन्द्र अस्पताल के दूरभाष संख्या 9262699955,  सहरसा के लॉर्ड बुद्घा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 7759022874, मधुबनी के मधुबनी मेडिकल कॉलेज के दूरभाष संख्या 9570142222, रोहतास के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 8578003028, कटिहार के कटिहार मेडिकल कॉलेज के दूरभाष संख्या 9473248214, पटना के नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 9264193990, मुजफ्फरपुर के राधा देवी जागेश्वरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 6287901977 एवं सहरसा के श्री नारायण मेडिकल संस्थान एवं अस्पताल के दूरभाष संख्या 9430855515 है।