पटना

पटना: प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे लगायी छलांग


पटना (आससे)। आरा के एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने पटना से सटे फतुहा रेलवे स्टेशन के पश्चिम पुरानी केबिन और माल गोदाम के पास आरही ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। जिसमें दोनों की मौत हो गयी। प्रेमिका की शादी तीन माह पहले ही हुयी थी जबकि प्रेमी पिता बनने वाला था। आशंका यह जतायी जा रही है कि दोनों साथ रहने में असफल होने के कारण ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की योजना बनायी।

ट्रेन के आगे छलांग लगाने वाले दोनों युवक-युवती प्रेमी प्रेमिका थे जो आरा के अरियावां बाजार थाना के करवनिया गांव के रहने वाले थे। प्रेमिका का नाम निशा कुमारी और प्रेमी का नाम दीपक कुमार है। दोनो एक ही गाँव के रहने वाले थे। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने युवती की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान ही दीपक की भी मौत हो गयी।

घायलावस्था में ही दीपक ने अपनी तथा प्रेमिका के बारे में बताया था इसके बाद पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने में कामयाब हुयी। परिजनों की माने तो प्रेमिका शादी के बाद अपने मायके में ही थी तथा दोनों सोमवार की सुबह 9 बजे से ही गांव से लापता थे। फतुहा के स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों बीते शाम से ही इस इलाके में देखे जा रहे थे। फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।