पटना

पटना: बच्चों के साथ पंगत में बैठे डीएम-डीईओ


लिया मध्याह्न भोजन के चावल व मिश्रित दाल का स्वाद

 (आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने गुरुवार को बच्चों के साथ पंगत में बैठ कर मध्याह्न भोजन का स्वाद लिया। उन्हें चावल एवं मिश्रित दाल परोसा गया था। स्थानीय अमला टोला मध्य विद्यालय में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह औचक रूप से तकरीबन दस बजे दिन पहुंचे। उनके पहले ही वहां जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार पहुंचे हुए थे। पहुंचते ही उन्होंने कीचेन का मुआयना किया। शिक्षकों एवं रसोइयों से बात की। बच्चों से भी बातचीत की।

इसी बीच जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के पहुंचने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने उनकी आगवानी की। तब तक बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसने का समय हो चुका था। सो, बच्चों के साथ जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भी जमीन पर पंगत में बैठ गये। मेनू के हिसाब से चावल एवं मिश्रित दाल परोसा गया।

दो पंगत में बैठे तकरीबन सौ बच्चे अपने साथ जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के मध्याह्न भोजन का स्वाद लेने से गदगद थे। यह पूछने पर कि भोजन का स्वाद कैसा था, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा बहुत अच्छा।