Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

परफ्यूम फैक्‍ट्री में भीषण आग, अब तक चार लोगों की मौत और 33 घायल; 18 घंटे बाद भी 10 का सुराग नहीं


बद्दी (सोलन)।: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित बरोटीवाला में परफ्यूम बनाने वाली फैक्‍ट्री में मौत का तांडव अभी भी जारी है। आग की चपेट में आने से अभी तक चार लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 33 से ज्‍यादा घायल हुए हैं। घायलों का बद्दी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

 

वहीं अभी भी 10 से ज्‍यादा लोग लापता हैं। वहीं फैक्‍ट्री में आग लगने के समय 60 लोग मौजूद थे, जिसमें ले 40 लोगों का बचाव किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार साथ ही उद्योग परिसर के अंदर मिसिंग कर्मियों से सभी महिलाएं व लड़कियां हैं।

सीढियों के माध्‍यम से लोगों को निकाला गया

हादसे के दौरान स्थानीय स्तर पर लोगों ने सीढियां देकर लोगों को बाहर निकाला गया। कुछ लोग गेट छोड़ दीवार फांदकर बाहर निकलकर आए। घटना के बाद बरोटीवाला के अस्पताल में घायलों का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, सीपीएस राम कुमार, सहित अन्य अधिकारी व नेता भी कल पहुंचे। वहीं इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि कल सुबह हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी घायलों का हाल जानने के लिए पहुंचेंगे।