Latest News बंगाल

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ऑफिस में आग लगी, कोई हताहत नहीं


  • कोलकाता, : पश्चिम बंगाल सचिवालय की 14वीं मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दफ्तर में मंगलवार को आग लग गई। ये दफ्तर फिलहाल बंद है। इमारत से धुंआ उठता देखने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया है कि आग बहुत ज्यादा नहीं फैली और इससे कोई हताहत नहीं हुआ है।

दुर्गापूजा के चलते फिलहाल सचिवालय बंद है और ममता बनर्जी अपने घर से ही काम कर रही हैं। मंगलवार को पश्चिम बंगाल सचिवालय के आसपास के लोगों ने देखा कि 14वीं मंजिल से धुंआ निकल रहा है। 14वें माले पर ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का दफ्तर है। तुरंत की फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची और कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया।

आग से कोई हताहत नहीं है। वहीं ऑफिस में रखे कागजात जलने को लेकर जानकारी नहीं मिली है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। अफसरों ने कहा है कि जांच के बाद की कुछ कहा जा सकेगा।फिलहाल जांच चल रही है।