Latest News बंगाल

पश्चिम बंगाल : टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने जांच एजेंसी से किया अनुरोध,


  • टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने कहा कि वह एक मां है रुजिरा ने कहा कि वह इतने कम समय के नोटिस पर दिल्ली नहीं आ सकती है रुजिरा ने ईडी से कोलकाता में उनके आवास पर जांच करने का अनुरोध किया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कथित मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला तस्करी से संबंधित एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किए जाने के बाद, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा ने बुधवार को जांच एजेंसी से कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हो सकती क्योंकि वह “एक मां” हैं ।

रुजिरा ने ईडी को एक लिखित जवाब में इश बात के भी संकेत दिया कि वह सम्मन भी थोड़ देंगी क्योंकि इतने कम समय के नोटिस में वह नहीं आ सकती है । उसने ईडी से अनुरोध किया है कि वह अपनी सुविधा के अनुसार जांच के लिए कोलकाता स्थित उनके आवास पर आ जाए ।