Latest News खेल

पाकिस्तानी ओपनर ने टी20 में बनाया वर्ल्ड रिकार्ड,


नई दिल्ली, । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर ने रिजवान ने धमाकेदार फार्म जारी रखते हुए नया रिकार्ड बनाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीसरे टी20 मैच के दौरान इस पाक बल्लेबाज ने एक कैलेंडर ईयर में ऐसा रिकार्ड बनाया जिसे तोड़ना नामुमकिन जैसा होगा। टी20 विश्व कप में भी धमाका कर चुके रिजवान ने एक साल में 2000 टी20 रन बना डाले जिसे इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाया था।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में रिजवान ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। महज 26 गेंद पर 4 चौके और तीन छक्के जमाते हुए पचास रन पूरे किए। इस साल उनके बल्ले से एक के बाद एक दमदार पारी देखने को मिली है। उन्होंने 26वें मैच में 13वां अर्धशतक जमाया है। इस पारी के दौरान टी20 में इस साल 2000 रन पूरे किए। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 1300 रन का आंकड़ा पार किया।

इस साल रिजवान ने टी20 में 2000 से ज्यादा रन बना डाले। इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने इस आंकड़े तक कभी नहीं पहुंचा था। रिजवान ने इस साल 45 टी20 मैच खेलने के बाद 2000 रन का आंकड़ा पार किया। वहीं उनको कप्तान बाबर आजम 43 टी20 में इस साल लगभग 1800 रन बना चुके हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 2015 में 35 टी20 में 1665 रन बनाए थे। 2016 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 1614 रन बनाए थे।