- कराची, । पाकिस्तान के विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने कराची में एक विशाल रैली के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन अपने समर्थकों के साथ पाकिस्तान की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकने के लिए इस्लामाबाद तक मार्च निकालेगा।
डान की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को पाकिस्तान डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीएम) की रैली के शहबाज ने इमरान खान पर कराची के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने और देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीडीएम अध्यक्ष और जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में मार्च निकाला जाएगा। हम सैकड़ों हजारों लोगों के साथ इस नकली और भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए इस्लामाबाद जाएंगे।
बता दें कि इस महीने में पीडीएम की यह पहली रैली थी। एक महीने की खामोशी के बाद पीडीएम ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह कराची में रविवार की जनसभा के बाद अगले महीने देश भर में रैलियों का आयोजन करके अपने सरकार विरोधी अभियान को फिर से शुरू करेगी।