पेशावर, । पाकिस्तान में शहबाज सरकार आने के बाद भी देश में आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। खैबर कबायली जिले और पेशावर के कुछ क्षेत्रों में हिंसक आतंकवादी हमले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे ही एक हमले में अजब तालाब खैबर में स्थित दो पुलिस चौकियों और पेशावर में सचिव पुल को आतंकियों ने निशाना बनाया था। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पांच नागरिकों के साथ एक इंस्पेक्टर और सहायक उप-निरीक्षक की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) के सहायक रहीम शाह ने भी बाद में दम तोड़ दिया।
