Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

पाकिस्तान में रक्षक बने भक्षक: ईशनिंदा के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने मौत के घाट उतारा, भीड़ ने क्लिनिक जलाया


नई दिल्ली। पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में हत्या के मामले हाल के समय लगातार बढ़े हैं। पिछले हफ्ते भी एक शख्स की ईशनिंदा के आरोप में हत्या कर दी गई थी। एक बार फिर सिंध प्रांत में एक चिकित्सक की हत्या का मामला सामने आया है। एक सप्ताह के भीतर ईशनिंदा के आरोप में हत्या की यह दूसरी घटना है, जो पाकिस्तान के बिगड़े हालात को बयां करती है।

पेशे से चिकित्सक था ईशनिंदा का आरोपी

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के दक्षिण क्षेत्र में यानी सिंध प्रांत के उमरकोट जिले में एक शख्स की ईशनिंदा के आरोप में हत्या हो गई। इस शख्स की पहचान शाह नवाज के रूप में हुई, जो पेशे से ​चिकित्सक था। उस पर आरोप था कि उसने पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने और सोशल मीडिया पर ईशनिंदा से जुड़ी सामग्री शेयर की थी। इसके बाद वह पिछले दो दिन से कहीं छिप गया था।