Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखे जाते हैं DD-आकाशवाणी के यूट्यूब चैनल-अनुराग ठाकुर


  • केंद्र ने बताया कि 2020-21 के दौरान प्रिंट मीडिया में सरकारी विज्ञापन पर 197.49 करोड़ रुपए खर्च किए गए जबकि इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में 167.98 करोड़ रुपए खर्च किए गए। वहीं इसी के सात सरकार ने बताया कि भारत के सरकारी चैनल दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के यूट्यूब चैनल्स के दर्शकों में इजाफा हुआ है। सरकार ने बताया कि DD और AIR के यूट्यूब चैनल्स को भारत के बाद अगर किसी देश में सबसे ज्यादा देखा गया है तो वो पाकिस्तान है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि 2018-19 में लोक संपर्क और संचार ब्यूरो (BOC) के जरिए प्रिंट मीडिया में विज्ञापनों पर सरकारी व्यय की राशि 429.55 करोड़ रुपए थी जबकि इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में 514.29 करोड़ रुपए खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि 2019-20 में प्रिंट मीडिया में 295.05 करेाड़ रुपए और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 316.99 करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च किए गए। इसी के साथ उन्होंने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में बताया कि साल 2021 में यूट्यूब पर प्रसार भारती के चैनल्स को पाकिस्तान में 69 लाख 68 हजार 408 दर्शकों ने देखा है. ये अन्य देशों की तुलना में अधिक है।