नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की है। ये मुलाकात पीएम आवास पर हुई है। बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे।
चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा। पंजाब में सीएम चन्नी के यूपी-बिहार के भैया वाले बयान पर घमासान मचा हुआ है। भाजपा समेत तमाम विरोधी दल कांग्रेस पर सीधा हमला बोल रहे हैं।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. एस करुणा राजू ने कहा कि किसी भी हलके में चुनाव प्रचार के लिए के लिए अन्य क्षेत्रों से आए नेताओं, कार्यकर्ताओं को हलका छोड़ना पड़ेगा। हलके के चुने हुए सांसद या विधायक को उस हलके का मतदाता न होने पर भी संबंधित क्षेत्र छोड़ने के लिए नहीं कहा जा सकता है। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी हलके में रह सकेंगे, भले वह किसी अन्य क्षेत्र के रहने वाले हों। इसके अलावा आज सायं छह बजे से मतदान खत्म होने तक शराब के ठेके भी बंद हो रहेंगे।