नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत लिखकर पूर्व हॉकी भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश को हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।
श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक्स में भारत के ब्रॉन्ज मेडल मैच में यादगार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कई शानदार बचाव किए थे। 2010 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करने वाले पीआर श्रीजेश भारत की कई यादगार जीत का हिस्सा रहे, जिसमें 2014 एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल शामिल है। इसके अलावा पीआर श्रीजेश ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ अपार सफलताएं हासिल की।