- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय मास्टर प्लान की घोषणा करने जा रहे हैं। इस योजना का जिक्र पीएम मोदी ने इसी साल लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद किया था। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (Pradhan Mantri Gati Shakti) का ऐलान किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी 13 अक्टूबर को पहली बार नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर मास्टरप्लान प्रधानमंत्री गति शक्ति लॉन्च करेंगे। 100 लाख करोड़ का राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा मास्टर प्लान तैयार किया गया है। यह योजना लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
गति शक्ति मास्टर प्लान क्या है?
15 अगस्त 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि इस परियोजना को भविष्य में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों के स्रोत के रूप में पेश किया। पीएम मोदी ने कहा था कि आने वाले दिनों में हम पीएम गति शक्ति योजना, 100 लाख करोड़ का राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा मास्टर प्लान लॉन्च करेंगे, जो समग्र बुनियादी ढांचे की नींव बनाएगा और हमारी अर्थव्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत करेगी।