अमित शाह ने बताया कि मत्स्य पालन के महत्वपूर्ण इंफ्रस्ट्रक्चर की खामियों को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया है जिससे 50 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देगा और भारत की मत्स्य निर्याता को 1 ट्रिलियन तक ले जाने का काम करेगा. इसके साथ ही अमित शाह ने पुडुचेरी में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इसका नेतृत्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने 15,000 करोड़ रुपए की केंद्रीय निधियों से ‘गांधी परिवार’ को ‘कट मनी’ दी.
शाह ने यहां भाजपा की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि बहुमत खोने के बाद इस महीने की शुरुआत में गिरी कांग्रेस सरकार ने पुडुचेरी के लिए केंद्रीय योजनाओं को लेकर ‘ओछी राजनीति’ की. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर दिल्ली में ‘गांधी परिवार’ की सेवा करने और उन्हें ‘कट मनी’ देने का आरोप लगाया.