Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ी, एसजीपीजीआई ने दिया हेल्थ अपडेट


  1. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. कल्याण सिंह का इलाज लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में चल रहा है.

Kalyan Singh Health Update: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बिगड़ गई है. लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कल्याण सिंह का ब्लड प्रेशर लो है और उन्हें पेशाब संबंधित समस्या बनी हुई है. एसजीपीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमान ने कल्याण सिंह की सेहत के बारे में अपडेट दिया है.

धीमान ने बताया कि कल्याण सिंह को डायलिसिस पर रखा गया है. अभी वो वेंटिलेटर पर हैं. धीमान ने कहा कि आज शाम या कल तक उनकी सेहत में कितना सुधार होता है ये देखना होगा. विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.

चार जुलाई को हुए थे भर्ती
गौरतलब है कि, 89 वर्षीय कल्याण सिंह को चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में किया जा रहा था.