News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

प्रदूषण को लेकर सरकारों की लापरवाही पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, लगाई कड़ी फटकार


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बिगड़ते हालात पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट बेहद सख्त नजर आया। प्रदूषण को लेकर हुई सुनवाई में आज सर्वोच्च अदालत ने न सिर्फ राज्य बल्कि केंद्र के रवैये को लेकर भी गंभीर टिप्पणियां की हैं।

दिल्ली-एनसीआर में गंभीर हो चुके प्रदूषण के स्तर को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज केंद्र व राज्य सरकारों पर बेहद नाराज नजर आया। सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने केंद्र सरकार के साथ ही पंजाब हरियाणा सरकार को प्रदूषण के मामले को गंभीरता से न लेने के लिए कड़ी फटकार लगाई है। केंद्र से ये भी पूछा आखिर पर्यावरण संरक्षण कानून को लागू क्यों नहीं कर रहे।