नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइने देश को समर्पित करेंगे। पीएमओ की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा। यही नहीं प्रधानमंत्री मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को रवाना भी करेंगे। प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) का यह कार्यक्रमण शाम साढ़े चार बजे होगा।
620 करोड़ रुपये आई है लागत
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण पर लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस परियोजना के जारिए किए गए निर्माण कार्यों में 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, तीन प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल शामिल हैं।