केरल की रहने वाली चेन्नई में बसी कल्याणी मेनन ने मलयालम निर्देशक रामू करियत द्वारा निर्देशित फिल्म द्वीप में गाकर प्रसिद्धि हासिल की। तब से वह तमिल, तेलुगु मलयालम सहित दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक नियमित उपस्थिति थी।
नब्बे के दशक में उन्होंने ए.आर. रहमान के डायरेक्शन में कई फेमस गाने गाए। परिवार के सदस्यों ने आईएएनएस को बताया कि उनका अंतिम संस्कार कुछ समय बाद होगा।