- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पंचायत चुनाव में हुई शिक्षकों की मौत के मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने कहा, “शिक्षकों को जीते जी उचित सुरक्षा उपकरण और इलाज नहीं मिला और अब मृत्यु के बाद सरकार उनका सम्मान भी छीन रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “पंचायत चुनाव में ड्यूटी करते हुए मारे गए 1621 शिक्षकों की यूपी शिक्षक संघ द्वारा जारी लिस्ट को संवेदनहीन यूपी सरकार झूठ कहकर मृत शिक्षकों की संख्या मात्र 3 बता रही है। शिक्षकों को जीते जी उचित सुरक्षा उपकरण और इलाज नहीं मिला और अब मृत्यु के बाद सरकार उनका सम्मान भी छीन रही है।”
दरअसल, शिक्षक कर्मचारी संघ ने दावा किया था कि कोरोना संक्रमण के दौरान कराए गए पंचायत चुनाव की वजह से 1621 शिक्षकों की मौत हुई है। वहीं, मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से दावा किया गया है कि यूपी में पंचायक चुनाव के दौरान सिर्फ तीन शिक्षकों की कोरोना से मौत हुई है।