- पत्र के ज़रिए प्रियंका गांधी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के कई सुझाव शिक्षा मंत्री को भेजे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि इनकी आवाज़ को सुना जाना चाहिए.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के कई सुझाव शिक्षा मंत्री को दिए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि इनकी आवाज़ को सुना जाना चाहिए.
प्रियंका गांधी ने पत्र ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्होंने सीबीएसई की परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से मिले कई सुझावों को शिक्षा मंत्री के साथ साझा किए हैं. प्रियंका गांधी कोरोना महामारी के दौर में परीक्षा कराने की मुखालिफत करती रही हैं. उन्होंने कई बार सीबीएसी की 12वीं को रद्द करने की मांग की है.