Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

फिर से गुलजार हुआ शेयर बाजार, Sensex में 781 अंकों की उछाल, Nifty 15,900 के पार


नई दिल्ली, । वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 781 अंक की तेजी के साथ खुला। पिछले दो सफ्ताह से इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी देखी जा रही है। खबर लिखे जाते समय 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 781.52 अंक की उछाल के साथ 53,509.50 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 228.2 अंक बढ़कर 15,927.45 पर पहुंच गया।

कई फर्म शुरुआती कारोबार में हरे रंग में कर रहे थे कारोबार 

सेंसेक्स पैक से टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो टॉप गेनर कंपनियों में रहीं। ये सभी फर्म शुरुआती कारोबार में हरे रंग में कारोबार कर रहे थे।