Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बंगाल में हिंसा की संस्कृति को संसद में लाने की कोशिश कर रही है TMC : अश्विनी वैष्णव


  1. राज्यसभा में पेगासस जासूसी विवाद को लेकर चल रही चर्चा के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ पेपर स्नेचिंग की घटना हुई। टीएमसी सांसद शांतनु सेन द्वारा की गई इस हरकत पर IT मंत्री वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि टीएमसी बंगाल की हिंसा की संस्कृति को संसद में लाने की कोशिश कर रही है।

सदन के बाहर कल हुई घटना पर बोलते हुए IT मंत्री वैष्णव ने कहा, TMC की बंगाल में हिंसा की संस्कृति है और वो ही संस्कृति वो संसद में लाने की कोशिश कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में बीजेपी के कार्यक​र्ताओं पर जिस तरह की हिंसा की है, उसी संस्कृति को आज वो संसद में ला रहे हैं।

घटना पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, विपक्ष सड़क पर सिर फोड़ता है और सदन में कागज फाड़ता है। सवाल उठाते हैं लेकिन जवाब सुनने को तैयार नहीं होते। कल की घटना लोकतंत्र को शर्मसार करती है। विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है?