मुंबई। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े मामले में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हिम्मत है, तो बाबा सिद्दीकी पर जिन्होंने गोली चलाई, जो इस वारदात के सूत्रधार हैं, उनका एनकाउंटर कीजिए ना।
Baba Siddique Murder मुंबई के बांद्रा (पूर्व) क्षेत्र में शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने भी राज्य सरकार पर गंभीप आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार को अंडरवर्ल्ड का भी समर्थन प्राप्त है और वह अंडरवर्ल्ड गुजरात से चलाया जा रहा है।
बता दें कि एनसीपी (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली गई। लेकिन मुंबई पुलिस अभी इस दावे की पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस ने 15 टीमें बनाकर कई कोणों से मामले की जांच शुरू कर दी है।