डीजीपी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
(निज प्रतिनिधि)
पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय से इस वक्त की बड़ी खबर है। सीआईडीमें तैनात इंस्पेक्टर सह बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सीआईडी के डीआईजी ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया है
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष व इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह पर कोरोना के इस संकट में आपत्तिजनक एवं निराधार टिप्पणी करने का आरोप है। इस संबंध में इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह से 3 मई 2021 को स्पष्टीकरण पूछा गया था।
उनके द्वारा समर्पित किए गए जवाब को पुलिस मुख्यालय ने संतोषप्रद नहीं पाया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है।