Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

बीजेपी नेता सुशील मोदी नहीं बनेंगे मोदी सरकार में मंत्री


  • बीजेपी नेता सुशील मोदी अभी तक पटना में ही मौजूद हैं. ऐसे में यह साफ हो जाता है कि सुशील मोदी अभी फिलहाल केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बन रहे हैं.

पटना: नीतीश कुमार की सरकार में काफी लंबे समय तक डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी को बीजेपी राज्यसभा के रास्ते दिल्ली लेकर आई थी. बिहार से निकलने के बाद माना जा रहा था कि सुशील मोदी को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. कैबिनेट विस्तार की खबरों के बाद उनका नाम चर्चा में भी था. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि कैबिनेट विस्तार में उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा.

बता दें कि आज शाम 6 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. लेकिन सुशील मोदी अभी तक पटना में ही मौजूद हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावी मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात कर रहे हैं. ऐसे में यह साफ हो जाता है कि सुशील मोदी अभी फिलहाल केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बन रहे हैं.