- अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा होते ही देश छोड़कर भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शरण ली हुई है। संकट में अपने लोगों को इस प्रकार छोड़कर भागे गनी की इस हरकत को संपूर्ण विश्व कायरता की नजरों से देख रहा है। इस बीच बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि भारत को अशरफ गनी को शरण देनी चाहिए।
लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहे स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. गनी को भारत में रहने के लिए आमंत्रित करना चाहिए। वह अपेक्षाकृत उच्च शिक्षित हैं और जब तालिबान अमेरिका के बनाए आधुनिक हथियारों के साथ पाक अधिकृत कश्मीर में घुसपैठ करेगा, तो वह भारत को भविष्य की प्रवासी अफघान सरकार बनाने में मदद कर सकते हैं।’