Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

बीते 24 घंटों में कोरोना से 666 लोगों की मृत्‍यु, केरल से आ रहे सबसे ज्‍यादा केस


  • नई दिल्ली, । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,326 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 666 लोगों की मौत हुई है। सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,73,728 पहुंच गई है। हालांकि, कल की अपेक्षा आज मामले ज्यादा दर्ज हुए हैं। क्योंकि बीते दिन 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे। लगातार मरीज इस वायरस से ठीक भी हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 17,677 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

केरल से आ रहे सबसे ज्यादा मामले

केरल से इस वक्त सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 22 अक्टूबर को कोरोना के 27,765 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 563 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। केरल सरकार ने बताया कि 21 अक्टूबर तक राज्य में कोविड से कुल 27,202 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।