News TOP STORIES खेल

बीसीसीआई का बड़ा फैसला, महिला क्रिकेटरों को मिलेगा पुरुष टीम के समान वेतन


नई दिल्ली, । BCCI ने अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति की घोषणा की है। बीसीसीआइ की नई नीति के तहत अब पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस एक समान होगी। इसको लेकर बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया है। वहीं उसी ट्वीट को बीसीसीआइ ने रीट्वीट किया है।

समानता के अधिकार के तहत बीसीसीआइ का शानदार कदम

पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस एक समान रखने के नियम को समानता के अधिका के तहत एक शानदार कदम माना जा रहा है। इससे महिला क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ेगा और नई प्रतिभाएँ भारतीय महिला टीम में शामिल होंगी।

नई फीस इस प्रकार है

    1. टेस्ट मैच -15 लाख
    2. वनडे मैच- 6 लाख
    3. टी20 मैच-3 लाख