बेनीपट्टी (मधुबनी)। अरेड़ थाना पुलिस ने क्षेत्र के मुरैठ से भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की है। पुलिस ने शराब के साथ एक सफेद रंग के ऑल्टो कार को भी जब्त किया है। इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार अरेड़ पुलिस मुरैठ की ओर गश्ती कर रही थी।
इस दौरान पुलिस जीप को देखते हुए कार से कुछ लोग उतर कर फरार होने लगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर खड़े कार की जांच की तो कार से शराब की कार्टन निकली। जिसके बाद पुलिस ने विधिवत् कार को जब्त कर थाना ले आयी। अरेड़ एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि उक्त कार में 950 बोतल नेपाली शराब थी।