जांजगीर-चांपा, । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत ग्राम पिहरीद में गत शुक्रवार को बोरवेल के गड्ढे में गिरे 10 वर्षीय बालक राहुल ने आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ली। 105 घंटे तक लगातार चले रेस्क्यू के बाद मंगलवार की रात 11.56 बजे उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। ग्रीन कारिडोर बनाकर उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। बुधवार सुबह उसको हल्का बुखार था। उसने खिचड़ी खाई और जूस भी पिया। उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम को अपोलो अस्पताल पहुंचे और राहुल से उसका हाल जाना। इस दौरान उसका हौसला भी बढ़ाया।
गौरतलब है कि गत शुक्रवार को दोपहर में करीब तीन बजे रामकुमार उर्फ लालाराम साहू का बेटा राहुल खेलते-खेलते बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया था। तब से उसे निकालने के लिए लगातार चले रेस्क्यू के बाद मंगलवार रात को सफलता मिली। इस पूरे अभियान में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ और गुजरात की रोबोटिक टीम, जिला प्रशासन, पुलिस के साथ ही अंत में सेना के जवानों ने निर्णायक भूमिका निभाई।