अलीगढ़ : श्रीराम की पूजा करने पर भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। उनके घर पर किसी ने धमकी भरा पत्र फेंका है। इसमें लिखा है कि बहुत बड़ी राम भक्त बनती हो। 72 घंटों में परिवार समेत जान से मार देंगे। सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपित पत्र फेंकते हुए नजर आ रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
सीएम योगी को लिख चुकी हैं पत्र
भाजपा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष व रूबी आसिफ खान ने 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इसमें कहा था कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अयोध्या में राम मंदिर में विराजमान होंगे। इसके चलते एक से 22 जनवरी तक माबूद नगर स्थित उनके आवास पर श्रीराम की पूजा चलेगी। कुछ जेहादी मेरी पूजा में कई बार विघ्न डाल चुके हैं। मेरे ऊपर गोली भी चला चुके हैं। एक बार मेरी बेटी के पेट में गोली लगी थी और फतवा भी जारी हो चुके हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मेरे मोहल्ले में पोस्टर तक लगा दिए थे कि यह हिंदू बन गई है। इसे पूरे परिवार सहित जिंदा जला दो। ऐसे में कोई भी घटना हो सकती है। वहीं गुरुवार रात किसी ने उनके घर पर धमकी भरा पत्र फेंक दिया। इसकी शिकायत रूबी ने थाना रोरावर में दी है। सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपित नजर आ रहा है। उसकी तलाश की जा रही है