Post Views:
742
नई दिल्ली, । उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बुधवार को आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तुलना पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना से की। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले देश को तबाह करने का काम जिन्ना ने किया था, वही आजादी के बाद वाला काम वह कर रहे हैं। भाजपा सांसद हरनाथ यादव ने कहा कि ओवैसी देश को तबाह करने का वही काम कर रहे हैं, जो जिन्ना ने आजादी से पहले सुनियोजित तरीके से किया था और भारत की जनता उनके इस रवैये को बर्दाश्त नहीं करेगी और इस तरह की हरकतों को नहीं होने देगी। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को आगाह करते हुए कहा कि ओवैसी मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।