Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारतीय मूल की अमेरिकी छात्र ने रचा इतिहास, 21 शब्दों का सही उच्चारण कर जीता खिताब


आक्सन हिल, । बीती रात उस समय एक इतिहास बन गया जब 14 वर्षीय भारतीय अमेरिका छात्र हरिनी लोगन (Harini Logan) ने 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में खिताब जीता। हरिनी लोगन को एक बार स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी से हटा दिया गया, लेकिन फिर उन्हें वापिस लाया गया। बता दें कि मुकाबले में 12 साल के विक्रम राजू के साथ हरिणी आमने-सामने थी। यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें प्रतियोगियों का यह परीक्षण लिया जाता है कि वे 90 सेकंड के भीतर कितने शब्दों का सही उच्चारण कर सकते हैं।

 

50,000 डालर का इनाम जीता

टेक्सास के सैन एंटोनियो की 14 वर्षीय हरिनी लोगान ने इस जीत से 50,000 डालर का इनाम जीता है। यह इनाम राशि मेरियम-वेबस्टर और एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका से अतिरिक्त रूप से दी जाती है। वहीं  डेनवर के 12 वर्षीय विक्रम राजू को दूसरे स्थान का पुरस्कार 25,000 डालर मिला है।