Post Views:
742
काठमांडू, । सीमावर्ती क्षेत्रों में रेल संपर्क को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से, चीन अपने रणनीतिक हितों को पूरा करने के लिए नेपाल-चीन रेलवे परियोजना को आगे बढ़ा रहा है। एक रिपोर्ट की माने तो चीन ने अपनी सीमाओं के भीतर रेल संपर्क पर तेजी से प्रगति की है और अब वह नेपाल की सीमा पर ट्रांस-हिमालयी रेलवे पर काम कर रहा है जो केवल राजनीतिक कदम है।
तिब्बत में केरोंग को काठमांडू से जोड़ने की चाल
काठमांडू में चीनी दूतावास ने कथित तौर पर नेपाली अधिकारियों को बताया कि बीजिंग प्रस्तावित चीन-नेपाल क्रॉस बॉर्डर रेलवे (सीएनआर) परियोजना के व्यवहार्यता अध्ययन के लिए सहायता की सुविधा के लिए एक उपकरण बना रहा है और इसपर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, जो तिब्बत में केरोंग को काठमांडू से जोड़ता है।