महिला एक दिनी विश्वकप
सात बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया
नवी मुंबई (आससे.)। भारत ने सात बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया का तिलिस्म तोड़़ते हुए गुरुवार को उसे पांच विकेट की शिकस्त देकर महिला एक दिनी विश्वकप के फाइनल में तीसरी बार प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत की नायिका रहीं जेमिमा रोड्रिग्स जिन्होंने 127 रन की अजेय पारी खेल दी और उन्हें साथ मिला अपने कप्तानका जिन्होंने 2017 की तर्ज पर खेलते हुए 89 रन की पारी खेली और रोड्रिग्स के साथ 169 रन की साझेदारी कर भारतके जीत की पटकथा लिख दी। भारतने पहले आस्ट्रेलिया को 49.5 ओवर में 338 रनपर समेटा फिर 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बना लिया। अमनजोत कौर के बल्ले से विजयी चौका निकलते ही भारतीय खिलाड़ी दौड़ते हुए मैदान में पहुंच गयीं और एक दूसरे को गले लगा भावुक हो गयीं। सबकी आखों से खुशी के आंसू झलक उठे। उधर लीग चक्र तक अजेय रही आस्ट्रिेलियाई खिलाड़ियोंके आंखोंमें भी आंसू थे पर वह गम के थे। भारत अब दो नवम्बर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला करेगा।





