Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारत ने ब्रिटिश उच्चायुक्त के PoK दौरे पर दर्ज कराई कड़ी आपत्ति


नई दिल्ली। भारत ने नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष शनिवार को एक मामला उठाते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। दरअसल, इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने 10 जनवरी को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) का दौरा किया था।

क्या है पूरा मामला?

भारत ने 10 जनवरी को ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त की PoK की बेहद आपत्तिजनक यात्रा को गंभीरता से लिया। भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा उल्लंघन अस्वीकार्य है। इस उल्लंघन को लेकर विदेश मंत्रालय ने भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

जेन मेरियट का मीरपुर से सलाम

इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने PoK दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर की। उन्होंने कहा,

मीरपुर से सलाम, ये ब्रिटेन और पाकिस्तान के लोगों के बीच आपसी संबंधों का केंद्र है। 70 फीसद ब्रिटिश पाकिस्तानी जड़ें मीरपुर से हैं, जिससे हमारा साथ मिलकर काम करना प्रवासी हितों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद।