Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारत-पाक रिश्ते को लेकर दिया विवादित बयान, ‘हमारा हश्र गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही होगा’


नगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच अगर वार्ता नहीं हुई तो हमारा हश्र गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही होगा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम अपने दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। अगर हम अपने पड़ोसियों के साथ मित्रवत रहेंगे तो दोनों प्रगति करेंगे।

पीएम मोदी(PM Narendra Modi) ने यह भी कहा कि युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है और मामले बातचीत के जरिए समाधान निकाला जाना चाहिए। बातचीत कहां है? नवाज शरीफ (पाकिस्तान के) प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और वे कह रहे हैं कि हम (भारत के साथ) बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या कारण है कि हम बात करने के लिए तैयार नहीं हैं ?

यदि हम बातचीत के माध्यम से कोई समाधान नहीं ढूंढते हैं तो हमारा हश्र गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही होगा। जिन पर इजराइल द्वारा बमबारी की जा रही है…”