दुनिया में इंसानों की आबादी अब 8 अरब के पार पहुंच गई है। 1950 में जिस संसार में इंसानों की संख्या 2.5 अरब ही थी, वह अब तीन गुने से भी ज्यादा हो गई है। यही नहीं संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि यह आंकड़ा 2086 तक 10.6 अरब तक जा सकता है। फिलहाल दुनिया की आबादी में चीन, भारत, पाकिस्तान, ब्राजील जैसे देशों का अहम योगदान है। लेकिन यह भी चिंता की बात है कि इतनी बड़ी आबादी को कैसे बेहतर जिंदगी मिलेगी और यदि आबादी पर तत्काल ब्रेक ही लग जाए तो भी असंतुलन का खतरा है। ऐसा होने पर अगले कुछ दशकों में दुनिया में बुजुर्गों की आबादी बहुत अधिक होगी और वर्कफोर्स में बड़ी गिरावट आएगी। एक तरफ दुनिया में आबादी बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ गैर-बराबरी में भी इजाफा हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 10 फीसदी अमीर लोगों के पास 76 पर्सेंट की संपदा है। इन लोगों के पास दुनिया की कुल कमाई का 52 फीसदी हिस्सा आता है। वहीं दुनिया के 50 फीसदी लोगों के पास महज 8.5 पर्सेंट की ही दौलत है, जबकि सबसे अमीर 10 फीसदी लोग 48 पर्सेंट कार्बन उत्सर्जन करते हैं। वहीं इसका नुकसान गरीबों को उठाना पड़ता है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक औसत अमेरिकी लोगों की कमाई अफ्रीकी लोगों के मुकाबले 16 गुना अधिक है। आज दुनिया की 71 फीसदी आबादी उन देशों में रहती है, जहां गैरबराबरी बहुत ज्यादा है। इन देशों में भारत भी शामिल है। भारत में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि शोम्बी शार्प ने कहा कि आज भारत लैंगिक समानता, ऊर्जावान युवा आबादी का सामूहिक प्रतिनिध्व करता है, जो बहुत ऐतिहासिक है। हमें प्रत्येक व्यक्ति में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिससे लगातार संकटों का समना कर रहे विश्व में सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण जीवन सुनिष्चित किया जा सके। दुनिया में आज भी 82 करोड़ लोग दो वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पा रहे। यूक्रेन के युद्ध ने खाद्यान्न और ऊर्जा के संकट में और इजाफा कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा असर विकासशील देशों पर ही पड़ रहा है। 1.4 करोड़ बच्चे ऐसे हैं, जो गंभीर रूप से कुपोषण के शिकार हैं। दुनिया भर में मरने वाले बच्चों में 45 फीसदी वे होते हैं, जो भूख और अन्य कारणों से मर जाते हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 2019 से 2022 के दौरान 15 करोड़ लोग भुखमरी के शिकार हो गए। भुखमरी का गरीबी से सीधा ताल्लुक है। 2021 के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भऱ में 69 करोड़ लोग यानी 9 फीसदी आबादी अत्यधिक गरीबी का शिकार है।प्राकृतिक आपदाएं बीते कुछ वक्त से बढ़ी हैं। कार्बन उत्सर्जन में इजाफा होने और तापमान बढ़ने से बाढ़, तूफान और सूखे जैसे संकट आ रहे हैं। हर दिन इन आपदाओं के चलते 115 लोगों की मौत पूरी दुनिया में हो रही है। हालांकि वॉर्निंग सिस्टम मजबूत होने और डिजास्टर मैनेजमेंट बेहतर होने के चलते लोगों की मौतों की संख्या में कमी आई है। दुनिया भर में शहरीकरण में तेजी से इजाफा हुआ है। अमेरिका, चीन, भारत जैसे देश तेजी से शहरीकरण की ओर हैं। दुनिया की करीब 56 फीसदी आबादी यानी 4.4 अरब लोग आज शहरों में आते हैं। अनुमान है कि 2050 में हर 10 में से 7 लोग शहरों में रहेंगे। इसका अर्थ हुआ कि 8 अरब में से करीब 6 अरब लोग शहरों में बस जाएंगे। यह भी एक मुश्किल है और लोगों को स्वास्थ्य, भोजन, रोजगार जैसी चीजें मुहैया कराना मुश्किल हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस मामले में अगले 25 साल बेहद चुनौतीपूर्ण होंगे।
Related Articles
‘भारत में Money Heist की जरूरत किसे है’, वेब सीरीज का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर यूं कसा तंज
Post Views: 543 नई दिल्ली। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर बड़ी मात्रा में मिल रहे कैश से हर कोई हैरान है। पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग की टीम साहू के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी के दौरान 300 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हो चुका […]
GT vs KKR Live Score: रिंकू सिंह ने किया कमाल, हारी हुई बाजी को जीतकर केकेआर को बना बाजीगर
Post Views: 470 GT vs KKR Live Score। (IPL 2023) के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला गुजरात टाइटन्स (Kolkata Knight Riders vs Gujrat Titans) के बीच हो रहा है। यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आज […]
एंटीलिया केस में नया खुलासा, स्कॉर्पियो खड़ी करने के बाद वहां दोबारा आया था वझे,
Post Views: 617 मुंबई: एंटीलिया केस में NIA ने नया खुलासा किया है। एंटीलिया के सामने स्कॉर्पियो खड़ी करने के बाद वझे उसमें धमकी भरा लेटर रखना भूल गया था। तब वो पीछे आ रही इनोवा से निकल गया था। वो दोबारा मौके पर आया था और स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलकर लेटर रखकर गया। दोबारा आने […]