Latest News नयी दिल्ली

मनीष सिसोदिया की केंद्र से मांग- 12वीं के छात्रों को भी किया जाए प्रमोट


नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर उफान पर है। ऐसे में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को फिलहाल टाल दिया है। इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सह-शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

सिसोदिया ने कहा है कि मुझे खुशी है कि कक्षा 10 की परीक्षाएं रद्द की जा रही हैं और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए तिथियां फिर से निर्धारित की जा रही हैं। कक्षा 10 के छात्रों की तरह, मैं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 12 के छात्रों को प्रमोट करने के लिए सरकार से अपील करता हूं।