सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को 15 नवंबर तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन की अर्जी पर आदेश मंगलवार तक के लिए स्थगित करते हुए अंतरिम जमानत बढ़ा दी। पटियाला हाउस स्थित विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत ने कहा कि आदेश तैयार नहीं हुआ है। जैकलीन फर्नांडिस की जमानत 10 नवंबर को समाप्त हो गई थी, इसलिए उन्होंने गुरुवार को फिर से बेल की अपील की थी। अदालत ने अभिनेत्री के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से पेश वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने जिरह के दौरान दलील दी कि फर्नांडिस आसानी से देश से भाग सकती हैं, क्योंकि उनके पास पैसे की कमी नहीं है। इस पर अदालत ने सवाल किया था कि अभिनेत्री को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि उसने अभिनेत्री के खिलाफ हवाई अड्डों पर लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है, ताकि वह देश छोड़कर नहीं जा सकें। अदालत ने जांच एजेंसी से पूछा था कि ईडी ने एलओसी जारी करने के बावजूद जांच के दौरान जैकलीन को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया, अन्य आरोपी जेल में हैं। चुनकर कार्रवाई की नीति क्यों अपनाई जा रही। फर्नांडिस ने इस आधार पर जमानत का अनुरोध किया है कि उनकी हिरासत की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि जांच पहले ही पूरी हो चुकी है और आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। अदालत ने 26 सितंबर को फर्नांडिस को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी। कोर्ट ने 31 अगस्त को ईडी द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लिया था और फर्नांडिस को अदालत के सामने पेश होने के लिए कहा था। जांच के सिलसिले में कई बार ईडी द्वारा तलब की जा चुकीं फर्नांडिस को पूरक आरोपपत्र में पहली बार आरोपी बनाया गया है। ईडी के पहले के आरोपपत्र और पूरक आरोपपत्र में फर्नांडिस का आरोपी के तौर पर जिक्र नहीं था। हालांकि, दस्तावेजों में फर्नांडीस और अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दर्ज कराए गए बयानों के विवरण का उल्लेख किया गया था। सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग केस चल रहा था। जांच के दौरान पता चला कि सुकेश का जैकलीन से कनेक्शन है। उसने एक्ट्रेस को करीब 7 करोड़ के महंगे गिफ्ट्स दिए हैं। सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि उन्होंने जैकलीन के परिवार वालों को भी लग्जरी गिफ्ट्स दिए थे और आर्थिक रूप से भी उनकी मदद की थी।
Related Articles
लता मंगेशकर के इस प्रशंसक ने सहेज रखा है उनके 7,600 गीतों का दुर्लभ संग्रह,
Post Views: 791 नई दिल्ली, । ‘मेरी आवाज ही मेरी पहचान है…’ इस गाने को अपनी सुरीली आवाज में गाकर लता मंगेशकर ने अमर कर दिया। लोगों के मन में अब वह अपनी आवाज के जरिए ही सदा के लिए रहेंगी। लता मंगेशकर के ऐसे ही नये पुराने हजारों गानों का संग्रह उनके एक प्रशंसक […]
Salaam Venky Review: गंभीर मुद्दे पर कमजोर कहानी है सलाम वेंकी, काजोल की एक्टिंग ने जीता दिल
Post Views: 495 मुंबई।: रेवती द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सलाम वेंकी’ श्रीकांत मूर्ति की किताब ‘द लास्ट हुर्रा’ पर बनी है। यह किताब दुलर्भ बीमारी से जूझ रहे युवा शतरंज खिलाड़ी वेंकटेश और उसकी मां के संघर्ष पर आधारित है। वेंकटेश की दिसंबर, 2004 में हैदराबाद में मृत्यु हो गई थी। जब वह अपने जीवन के […]
बिग बॉस के घर में हुआ डायन का वार, करीबी दोस्त ही बन गए एक-दूजे के दुश्मन
Post Views: 407 नई दिल्ली, : अंकित गुप्ता के घर का राजा बनते ही बिग बॉस के घर की पूरी सत्ता बदल गई है। इस हफ्ते फिलहाल बिग बॉस के घर के राजा अंकित के दो शाही कुक यानी कि प्रियंका चहर चौधरी और साजिद खान इस हफ्ते घर से बेघर होने से सुरक्षित हो […]