Latest News मध्य प्रदेश

मप्र के सीएम शिवराज सिंह ने साढ़े तीन लाख आवास हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा कराए 875 करोड़


भोपाल, । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 लाख 50 हजार हितग्राहियों के बैंक खातों में आवास के लिए स्वीकृत राशि की पहली किस्त जमा कर दी। यह राशि 875 करोड़ रुपये से अधिक है। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में किया गया। जहां से एक क्लिक में लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों का सपना पूरा हो रहा है। इस वर्ष योजना के तहत 4.40 लाख से अधिक घर बनाए गए हैं।

दूरदर्शन और क्षेत्रीय चैनलों सहित इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मुख्य कार्यक्रम का प्रसारण किया। स्थानीय स्तर (गांव और जिला पंचायत, जिला) पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कई जगह सांसदों, विधायकों ने अपनी सुविधानुसार शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 30 लाख 85 हजार मकानों के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 23 लाख 7 हजार मकान तैयार हो चुके हैं। इंदिरा आवास योजना के तहत हमने 2014 से अब तक चार लाख 58 हजार 88 मकान बनाए हैं। उन्होंने कहा कि 46 हजार 791 वन अधिकार मकान भी बनाए गए हैं और एक लाख 17 हजार 639 मकान होमस्टेड योजना के तहत बनाए चुके हैं।