- नई दिल्ली : इजरायल और फलस्तीन के बीच टकराव और हमले के 11 दिन गुजर गए हैं लेकिन हालात में सुधार नहीं दिख रहा है। इजरायल की वायु सेना ने गुरुवार सुबह भी गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए। दुनिया के देशों की शांति एवं सुलह की अपील बेअसर साबित हो रही है। इस बीच, इजरायल की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है। अमेरिका में इजरायल के राजदूत एलाड सट्रामेयर ने कहा है कि उनकी लड़ाई फलस्तीन से नहीं बल्कि आतंकवादी संगठन हमास से है। राजदूत ने कहा कि इस बार इजरायल ‘मरहम पट्टी तक नहीं रुकेगा बल्कि बीमारा का पूरा इलाज करेगा।’
हमास ने उकसाया-इजरायली राजदूत
अमेरिका में इजरायल के राजदूत ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘हमें यह समझना चाहिए कि यह लड़ाई इजरायल और फलस्तीन के बीच नहीं है। यह लड़ाई इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच है। हम यह संघर्ष नहीं चाहते थे। यहां तक कि इसे रोकने और तनाव कम करने के लिए हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। लेकिन हमास हिंसा भड़काने के लिए उतारू था। अब हम उसके आतंकवादी नेटवर्क का सफाया कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच सीजफायर की बातें की जा रही हैं। लेकिन हम बीमारी का इलाज के बारे में सोच रहे हैं, मरहम पट्टी के बारे में नहीं।’
पिछले 11 दिनों से जारी है टकराव
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा है कि ‘हमास के खिलाफ उनकी कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि इजरायली नागरिकों की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित नही हो जाती।’ अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 11 दिनों के टकराव में इजरायल की ओर से अब तक हुए हमलों में 38 महिलाओं, 64 बच्चों सहित 227 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है। जबकि इजरायल की तरफ 12 लोगों के मारे जाने की खबर है।