Latest News मनोरंजन

मशहूर कवि और गीतकार कुंवर बैचेन का निधन, कोरोना से हुए थे संक्रमित


  1. देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन (Eminent poet Kunwar Bechain) का गुरुवार को निधन हो गया. उनका नोएडा के कैलाश अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था. उनके निधन की जानकारी मशहूर कवि डॉ.कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लोगों को दी. उन्होंने लिखा कि कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है. मेरे कक्षा-गुरु, मेरे शोध आचार्य, मेरे चाचाजी, हिंदी गीत के राजकुमार, अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया. कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया.