Latest News उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र वाराणसी

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्‍वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी


वाराणसी, । महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस बुधवार की रात दस बजे लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे। इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह व पिंडरा विधायक डाक्टर अवधेश सिंह के नेतृत्व में भाजपाजनों ने स्वागत किया। पार्टी की ओर से जारी सूचना के अनुसार देवेंद्र फड़नवीस जंगमबाड़ी मठ में आयोजित वीर शैव सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वह बाबा दरबार में जाएंगे और पूजन अर्चन के साथ ही गंगा आरती में भी हिस्‍सा ले सकते हैं। वहीं उनके वाराणसी आगमन को देखते हुए पार्टी के स्‍तर पर भी कुछ पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और उनका काशी में स्‍वागत किया है।

महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने गुरुवार को वाराणसी में बाबा विश्‍वनाथ दरबार सहित दुर्गा माता मंदिर में पूजन-दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह और अवधेश सिंह भी मौजूद रहे।

गुरुवार की सुबह देवेंद्र फड़नवीस से पार्टी के पदाधिकारियों ने भी भेंट की और काशी में हुए विकास कार्यों और पीएम के शहर के विकास को लेकर किए जा रहे प्रयासों से भी उनको अवगत कराया। पार्टी की ओर से इस बाबत सूचना दी गई है कि वह पार्टी के किसी प्रयोजन में नहीं बल्कि निजी और धार्मिक यात्रा पर वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान वह  जंगमबाड़ी मठ में आयोजित वीर शैव सम्मेलन में शामिल होंगे और इसके अतिरिक्‍त बाबा दरबार जाकर दर्शन पूजन भी करेंगे। जबकि अन्‍य धार्मिक महत्‍व के स्‍थलों पर भी वह जा सकते हैं। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।