मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम देश के सामने आ चुका है। 288 विधासभा सीटों में 230 सीटों हासिल कर महायुति गठबंधन को बंपर जीत मिली है। दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरद पवार) को 50 से भी कम सीटें हासिल हुई हैं। वहीं अब शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने चुनाव नतीजों पर सवाल खड़े किए हैं।
सांसद संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र में मतपत्रों से दोबारा चुनाव कराने की मांग की और दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में अनियमितताएं हैं। पत्रकारों से बात करते हुए, राउत ने EVM में खराबी की कई शिकायतों का आरोप लगाया और हाल ही में हुए चुनावों की अखंडता पर भी सवाल उठाया। राउत ने आगे कहा, इस चुनाव में EVM एक बड़ा मुद्दा रहा है। इसलिए इस बार हम कहते हैं कि ये परिणाम को रखिए और ये चुनाव एक बार मतपत्र यानी बैलट पेपर पर करा लीजिए।
शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने चुनाव नतीजों पर सवाल खड़े किए हैं। सांसद संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र में मतपत्रों से दोबारा चुनाव कराने की मांग की और दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में अनियमितताएं हैं। राउत ने EVM में खराबी की कई शिकायतों का आरोप लगाया और हाल ही में हुए चुनावों की अखंडता पर भी सवाल उठाया।
‘हमें ईवीएम की 450 शिकायतें मिली हैं’
सांसद संजय राउत ने आगे कहा, “हमें ईवीएम के संबंध में लगभग 450 शिकायतें मिली हैं। बार-बार आपत्तियां उठाने के बावजूद, इन मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हम कैसे कह सकते हैं कि ये चुनाव निष्पक्ष रूप से आयोजित किए गए थे? इसलिए, मैं मांग करता हूं कि नतीजों को अलग रखा जाए और दोबारा चुनाव कराए जाएं।”